शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने आयोजित की चित्रांकन प्रतियोगिता

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने आयोजित की चित्रांकन प्रतियोगिता
ऋषिकेश-लॉक डाउन के कारण देशभर में विद्यालय बन्द होने के कारण विद्यार्थी अपने अपने घरों में रहने को मजबूर हैं।ऐसे में बच्चों की प्रतिभा और भावनाओं का सम्मान करते हुए शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने विश्व पर्यावरण दिवस को समर्पित चित्रांकन एवं नारा (पेंटिंग पोस्टर/ स्लोगन)ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया।प्रतियोगिता का विषय ‘ कोविड 19 प्रकृति और हम ‘रखा गया है।उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड प्रान्त द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया है।जिसमें प्रथम वर्ग में कक्षा 5 से 8 और द्वितीय वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के उत्तराखण्ड प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र ने बताया कि वर्ग एक में 63 प्रतिशत और वर्ग दो में 37 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में ऑनलाइन प्रतिभाग किया है।इनमें 74 प्रतिशत प्रतिभागी उत्तर प्रदेश और 26 प्रतिशत प्रतिभागी उत्तराखण्ड राज्य के हैं।प्रतिभागियों की सँख्या छह हजार से अधिक है।प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों में सर्वाधिक कक्षा 5 से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों ने रुचि दिखाई है,जो कि आने वाले समय में पर्यावरण जागरूकता के लिए एक सकारात्मक संदेश है।चित्रांकन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शिक्षाविदों, पर्यावरणविदों के साथ-साथ ख्यातिप्राप्त चित्रकारों सहित कला शिक्षकों को भी सम्मिलित किया गया है।प्रतियोगिता का निर्णय 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर घोषित कर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।