पेयजलापूर्ति के लिए खोदी नाली में गिरी गाय, ग्रामीणों ने निकाला

पेयजलापूर्ति के लिए खोदी नाली में गिरी गाय, ग्रामीणों ने निकाला
ऋषिकेश-ग्रामीण क्षेत्र खदरी में चल रहे निर्माण कार्य की जद में आकर दो गायें घायल हो गई।ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला।
ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के वार्ड नम्बर छह के गली नम्बर दो में लॉक डाउन के कारण लम्बितपड़े पेयजल पाइपलाइन बिछाने का कार्य लॉक डाउन खुलते ही शुरू होगया।लेकिन साथ ही पेयजलापूर्ति के लिए खोदी गयी नाली में रतन सिंह और तेज सिंह की जँगल से चरकर आ रहीं दो गायें गिर गयी।स्थानीय निवासी समाज सेवी विनोद जुगलान विप्र ने कार्यदायी संस्था के ठेकेदार को सूचित कर तुरन्त पाइप बिछाकर मौके पर खोदी गयी नालियाँ बन्द करने को कहा।सूचना पाकर मौके पर पहुँचे ठेकेदार के मजदूरों ने स्थानीयों की मदद से गाय को बाहर निकाला जबकि एक अन्य गाय स्वयं ही बाहर निकलने में सफल रही।मौके पर ठेकेदार मुस्तफ़ा, याशीन, आरिफ,रोशन,राय सिंह,मोहम्मद उमर, मोहम्मद आज़ाद, रणजीत सिंह, धीर सिंह, सोहन सिंह आदि मौजूद रहे।