लांयनवाद की महान परम्परा सदैव रहेगी जारी -लविश अग्रवाल

लांयनवाद की महान परम्परा सदैव रहेगी जारी -लविश अग्रवाल

ऋषिकेष-लायंसवाद की परम्परा को लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्य मजबूती के साथ जारी रखें हुए हैं।वैश्विक महामारी कोरोना संकटकाल में क्लब की और से तमाम कार्यक्रमों का बेहद सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।उक्त तमाम कार्यक्रमों के लिए एक समीक्षा की गई।लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्यों ने एक ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया जिसमें क्लब के उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे। लॉक डाउन के पिछले 2 महीने में क्लब द्वारा किये गए सभी कार्यों की समीक्षा की गई एवं आगे किए जाने वाले कार्यों पर भी विचार किया गया। हाल ही में सम्पन हुए लॉयन ऑनलाइन ड्राइंग कंपटीशन अपनी सफलता के कारण विशेष रुप से चर्चा में रहा जिसके सफल होने पर क्लब के सदस्यों ने खुशी जाहिर करी व आयोजक सदस्यों को बधाई दी।

क्लब अध्यक्ष लायन लविश अग्रवाल ने बताया की लांयनवाद परम्परा को जारी रखते हुए लाँक डाउन के दौरान सामाजिक गतिविधियां निरंतर जारी रही।
विद्यार्थियों में ऊर्जा भरने के उद्देश्य से लायंस ऑनलाइन ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया था जिसके आयोजन की सफलता से उत्साहित क्लब के सदस्यों ने इस बार वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक ऑनलाइन क्विज कंपटीशन करने पर सहमति जताई। यह प्रतियोगिता सिर्फ 60 वर्ष की उम्र पार कर चुके नागरिकों के लिए होगी व पुरुषों एवं स्त्रियों के लिए अलग-अलग वर्ग में कराई जाएगी। वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष श्री हरीश धींगरा ने भी इस कार्यक्रम के आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से वरिष्ठ नागरिक भी समाज से जुड़ाव महसूस करते हैं व यह एक अच्छी पहल है।
मीटिंग में क्लब अध्यक्ष लविश अग्रवाल, स्टार्क फाउंडेशन के निदेशक निशांत मलिक, लायंस रीजन चेयरपर्सन धीरज मखीजा, लायन जोन चेयरपर्सन पंकज चंदानी, लायन सुशील छाबड़ा, पुनीत गर्ग, अंकुर अग्रवाल, विनय आडवाणी, पुनीत गुप्ता, सुमित चोपड़ा आशीष अग्रवाल धीरज अग्रवाल आदित्य सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: