राज्यमंत्री कृष्ण सिंघल ने शहीदों के परिजनों से पूछी कुशलक्षेम

राज्यमंत्री कृष्ण सिंघल ने शहीदों के परिजनों से पूछी
कुशलक्षेम
ऋषिकेश-कोरोना संकटकाल में राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने शहीदों के परिजनों की कुशलक्षेम पूछकर उन्हें हर संभव मदद का विश्वास दिलाया।
बुधवार को गढवाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री सिंघल ने ऋषिकेश एवं यहां से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में देश के लिए शहादत देने वाले अमर सेनानियों के परिजनों को दूरभाष पर फोन कर उनकी कुशलक्षेम पूछी।राज्य मंत्री ने जयेंद्र पोखरियाल ,कुँवर सिंह रावत ,मनोज थापा तारादत्त सेमवाल ,रमेश गुरूंग को फोनकर उनका हालहाल जाना।कहा कि,आपके परिवार के सदस्य ने देश की रक्षा की खातिर शहादत दी है।उनका बलिदान देश सदैव याद रखेगा।शहीदों के परिजनों की राज्यमंत्री ने परेशानियों को भी सुना ।कहा कि,सरकार की और से वह जल्द से जल्द समस्याओं के निस्तारण की कोशिश करेंगे।उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ किए जा रहे उपायों के बारे में शहीदों के परिजनों को जागरूक किया । राज्य मंत्री ने कहा किआप सब का जीवन बेहद अनमोल है ।वैश्विक महामारी से बचने के लिए सरकार की ओर से दिए जा रहे तमाम दिशा निर्देशों का पालन करें।