कोरोना योद्वाओं के लिए माहावीर इंटरनेशनल संस्था ने प्रशासन को सौंपे मास्क

कोरोना योद्वाओं के लिए माहावीर इंटरनेशनल संस्था ने प्रशासन को सौंपे मास्क
ऋषिकेश- अनलॉक 1 के साथ जिंदगी को बचाने की जद्दोजहद के साथ देश की आर्थिकी को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई है।मगर कोरोना का कहर अभी थमा नही है।प्रशासनिक अमला लगातार इस कोशिशों में जुटा हुआ है कि नियमों का पालन कराकर वैश्विक महामारी की चपेट में आने से किसी प्रकार बचाया जाये।
इन सबके बीच तीर्थ नगरी में समाजसेवी संगठन भी लगातार प्रशासन के लिए मददगार बने हुए हैं।कोरोना योद्वाओं के लिए महावीर इंटरनेशनल शाखा ऋषिकेश की और से आज पुलिस प्रशासन को मास्क भेंट किए गये।इससे पहले नगर निगम के स्वच्छता पहरियों के लिए भी संस्था से जुड़े सदस्यों ने महापौर अनिता ममगाई को मंगलवार की सुबह मास्क सौंपे।वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने में अपनी सामाजिक व नैतिक जिम्मेदारी का पालन करते हुए संस्था की और से लगातार जरूरतमंदो की मदद की जा रही है।इसी कढी में आज कोतवाली प्रभारी रितेश शाह को मास्क भेंट किए गए जोकि कोरोना महामारी के योद्धाओं में वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर संस्था के रीजनल अध्यक्ष पी. के. जैन,श्रवण कुमार जैन, दिवेश कुमार जैन, प्रदीप कुमार जैन उपस्थित रहे।