कोरोना को लेकर रहें सर्तक “”फिर से गुलाबी होगा आसमान”‘

कोरोना को लेकर रहें सर्तक “”फिर से गुलाबी होगा आसमान”‘
ऋषिकेश- कोरोना की जंग में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के द्वारा फिर से गुलाबी होगा आसमान थीम पर विडियो क्लिप बनाई गई।
ऋषिकेश महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुधा भारद्वाज व एम एल टी विभाग के समन्वयक व फैकल्टी की परिकल्पना व निर्देशन में बी एस सी एम एल टी तृतीय वर्ष की छात्राओ द्वारा अपने अपने घर में रह कर बनाई।इसमे बताया कि कैसे कोविड-19 के लॉक डाउन के कारण सब लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। परन्तु हम भारतीय है हमको ज्याद कुछ फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि भारतीय धैर्यवान होते हैं।एक बार फिर से आसमान गुलाबी होगा यानी अगर हम सब धैर्य रखें तो एक दिन सब समान्य जीवन यापन करने लगेंगे।
इस वीडियो में विभाग की फैकल्टी सफिया हसन व निम्मी ने अपनी आवाज दी व मिली राणा, निम्मी, सुभांगी, राशिका, सुमन, मनीता, पल्लवी, प्रिया, मोनिका ने अभिनय किया।मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के समन्वयक प्रो जी के ढींगरा ने बताया कि इस वीडियो बनाने पर श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पी पी ध्यानी , हे०न०ब० उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हेम चंद्र व उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक प्रो अशोक कुमार व महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुधा भारद्वाज द्वारा पूरे विभाग को शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ भारद्धाज ने कहा कि छात्रों द्वारा इस प्रकार के रचनात्मक कार्यों से उनके अन्दर छुपी प्रतिभा का प्रसार होता है व मानसिक तनाव भी दूर होता है।
बता दें कि 29 मई 2020 को सायंकाल यह वीडियो महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा विभाग के यू ट्यूब चैनल पर अपलोड कर पब्लिक की गई जिसके रुझान देखने लायक है मात्र 24 धंटे में 460 से अधिक बार इस वीडियो को देखा गया। वीडियो एडिटिंग में विभाग के देवेंद्र भट्ट, विवेक, व छात्र मयंक आदि ने सहयोग किया।