युवा एकता समिति को किया सहयोग,भेजी आवश्यक वस्तुएंं

युवा एकता समिति को किया सहयोग,भेजी आवश्यक वस्तुएंं
ऋषिकेश-यमकेश्वर,बैंक प्रबन्धक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद श्यामपुर के तुलसी विहार निवासी राजेन्द्र रावत बेशक यहांं निवास करते हों लेकिन उनकी जड़ें आज भी अपने पैतृक गांंव दिउली यमकेश्वर प्रखण्ड से जुड़ी हैं।पंजाब एन्ड सिंध बैंक की श्यामपुर बाइपास शाखा से सेवा निवृत्ति के बाद वे समाज सेवा से जुड़े हुए हैं बल्कि सेवारत रहते हुए भी उन्होंने कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं को निःशुल्क कैरियर काउंसलिंग की है।वे लगातार अपने गाँव की समस्याओं के निदान में लगे रहते हैं।समाजसेवा के प्रति उनकी अगाध निष्ठा को देखते हुए उन्हें युवा एकता समिति दिउली का संरक्षक का दायित्व सौंपा गया है।उन्होंने अपने मित्रों के सहयोग से युवा एकता समिति दिउली की सहायतार्थ आवश्यक सामग्री सहित नकद धन राशि प्रदान की है।इसमें पेयजल स्वयोजना हेतु तेरह हजार दो सौ रुपये,पाइप फिटिंग का सामान,गौ पालकों हेतु चूरी,चोकर,दाना, ग्रामीणों के लिए राशन किट,मेडिकल किट,मास्क,डेटॉल साबुन,बच्चों के लिए बिस्किट,भुने हुए चने,सेनिटाइजर,क्लोरीन एवं चावल,आटा, दाल से लदी यूटिलिटी वैन को दिउली के लिए रवाना किया।गौरतलब है कि युवा एकता समिति दिउली में स्वयं के प्रयासों से पेयजलापूर्ति के लिए योजना को क्रियान्वित करने में सफल हो रहे हैं।समिति को श्यामपर से सहयोग करने वालों में राजेंद्र सिंह रावत के अतिरिक्त पंकज राणा,बृज मोहन पयाल,डॉ के एस राणा,मोहित गर्ग आदि शामिल हैं।
ऋषिकेश-यमकेश्वर,बैंक प्रबन्धक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद श्यामपुर के तुलसी विहार निवासी राजेन्द्र रावत बेशक यहांं निवास करते हों लेकिन उनकी जड़ें आज भी अपने पैतृक गांंव दिउली यमकेश्वर प्रखण्ड से जुड़ी हैं।पंजाब एन्ड सिंध बैंक की श्यामपुर बाइपास शाखा से सेवा निवृत्ति के बाद वे समाज सेवा से जुड़े हुए हैं बल्कि सेवारत रहते हुए भी उन्होंने कई विद्यालयों के छात्र छात्राओं को निःशुल्क कैरियर काउंसलिंग की है।वे लगातार अपने गाँव की समस्याओं के निदान में लगे रहते हैं।समाजसेवा के प्रति उनकी अगाध निष्ठा को देखते हुए उन्हें युवा एकता समिति दिउली का संरक्षक का दायित्व सौंपा गया है।उन्होंने अपने मित्रों के सहयोग से युवा एकता समिति दिउली की सहायतार्थ आवश्यक सामग्री सहित नकद धन राशि प्रदान की है।इसमें पेयजल स्वयोजना हेतु तेरह हजार दो सौ रुपये,पाइप फिटिंग का सामान,गौ पालकों हेतु चूरी,चोकर,दाना, ग्रामीणों के लिए राशन किट,मेडिकल किट,मास्क,डेटॉल साबुन,बच्चों के लिए बिस्किट,भुने हुए चने,सेनिटाइजर,क्लोरीन एवं चावल,आटा, दाल से लदी यूटिलिटी वैन को दिउली के लिए रवाना किया।गौरतलब है कि युवा एकता समिति दिउली में स्वयं के प्रयासों से पेयजलापूर्ति के लिए योजना को क्रियान्वित करने में सफल हो रहे हैं।समिति को श्यामपर से सहयोग करने वालों में राजेंद्र सिंह रावत के अतिरिक्त पंकज राणा,बृज मोहन पयाल,डॉ के एस राणा,मोहित गर्ग आदि शामिल हैं।