विश्व पर्यावरण दिवस की तैयारियों हेतु वेबिनार आयोजित

विश्व पर्यावरण दिवस की तैयारियों हेतु वेबिनार आयोजित

ऋषिकेश -उत्तराखण्ड, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास दिल्ली द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर अखिल भारतीय स्तर पर ऑनलाइन पेंटिंग्स स्लोगन चित्रांकन एवं नारा प्रतियोगिता के आयोजन की विभिन्न प्रान्तों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस प्रतियोगिता में न्यास की यूपी और उत्तराखंड प्रान्त इकाई संयुक्त रूप से राज्यस्तरीय चित्रांकन एवं नारा प्रतियोगिता आयोजित कर रहे हैं जिसकी तैयारियों की समीक्षा को लेकर दोनों प्रान्तों के आयोजक मण्डल के अधिकारियों की बैठक लेते हुए मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयोजक समीर कौशिक ने उपस्थितअधिकारियों,शिक्षाविदों,पर्यावरणविदों,साहित्यकारों सहित समाजसेवियों का मार्ग दर्शन करते हुए प्रतिभागियों की समस्याओं का निदान करने व पर्यावरण दिवस पर आयोजित इस अभिनव प्रयास को सफल बनाने का आवाहन किया।वेबिनार का संयोजन कर रहे शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के उत्तराखण्ड प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र ने वेबनार में प्रतिभाग करने वाले सभी विध्वतजनों का आभार जताया।लखनऊ यूपी से वेबनार में भाग लेते हुए समाजसेविका मनीषा जैन सहित गोरखपुर से प्रतिभाग कर रहे शिक्षाविद सुधीर कुमार मिश्र ने वेबिनार आयोजन से पूर्व प्रतिभागियों को तकनीकी प्रशिक्षण पर जोर दिया।गढ़मुक्तेश्वर से उमेश कुमार,कानपुर से धर्मेंद्र अवस्थी और मेरठ मण्डल के संयोजक साहित्यकार राज कुमार हिंदुस्तानी ने ऑनलाइन प्रतियोगिता के आयोजन में आरही कठिनाईयों के बारे में बताया।न्यास के प्रचार-प्रसार संयोजक और तकनीकी सलाहकार अथर्व शर्मा ने सभी वेबनार प्रतिभागियों की समस्याओं का सहजतापूर्ण ढंग से उत्तर देते हुए समस्याओं के निराकरण की बात कही।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि संभव होसका तो देश भर में आयोजित चित्रांकन प्रतियोगियों को लॉक डाउन के बाद ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र जारी करने पर विचार किया जाएगा।जबकि राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं में स्थान पाने वाले अभ्यर्थियों में प्रथम को 3100,द्वितीय को 2100 और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 1100 रुपये की राशि पुरुस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: