तीर्थ नगरी में जल्द होगा पेयजल समस्या का निस्तारण!

तीर्थ नगरी में जल्द होगा पेयजल समस्या का निस्तारण!
ऋषिकेश-सागर किनारे प्यासे की कहावत इन दिनों तीर्थ नगरी में चरितार्थ हो रखी है।विभिन्न क्षेत्रोंं मे पेयजल संकट के गहराने से लोगों ने हंगामा बरपा रखा है।रोजाना अपने अपने वार्डो में पेयजल की समस्या के लिए जनता की खरी खोटी सुनसुन कर पार्षद भी तंग आ रखे है।शहर में समस्या का निस्तारण जल्द से जल्द हो सके इसके लिए उन्होंने लामबद्व होकर जल संस्थान के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी शुरू कर दी है।
गर्मी आते ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या गहराने लगती है। जिसे दूर कराने के लिए भले ही प्रशासन दावा करता हो लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। इन सबके बीच वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम के कार्यालय पर नौं पार्षदो ने जल संस्थान के एसडीओ अनिल नेगी के साथ बैठक कर उन्हें पानी की समस्याओं से अवगत कराया। पार्षद शिव कुमार गौतम ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से पेयजल संकट गहरा रखा है जिसकी वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा मजबूर होकर तमाम पार्षदों को विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
सभी पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को एसडीओ के समक्ष रखा ।एसडीओ अनिल नेगी ने समस्त वार्डों में निरीक्षण कर समस्याओं का निस्तारण करने के लिए आश्वासन दिया। बैठक में पार्षद राधा रमोला, अनीता रैना, अजीत सिंह , विकास तेवतिया , प्रभाकर शर्मा , विजय बडोनी , मधु मिश्रा सुमित पवार आदि उपस्थित रहे।