ऑनलाइन चित्रांकन प्रतियोगिता एक अनूठा प्रयोग-विनोद जुगलान

ऑनलाइन चित्रांकन प्रतियोगिता एक अनूठा प्रयोग-विनोद जुगलान
ऋषिकेश-शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा विद्यार्थियों के लिए पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है।
जिसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड प्रान्त के विद्यार्थी संयुक्त रूप से प्रतिभाग कर सकते हैं।यह बात शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के उत्तराखण्ड प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र ने कही।उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न प्रान्तों में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन आगामी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया जा रहा है।प्रतियोगिता का विषय ‘ कोविड 19 प्रकृति और हम ‘ रखा गया है।जिसमें विद्यार्थियों को स्लोगन आधारित पेंटिंग करनी है।प्रान्त स्तर पर चयनित विद्यार्थियों के नाम राष्ट्रीय स्तर पर भेजे जाएँगे।प्रतियोगिता को कक्षा पाँच से आठ और कक्षा नौ से बारह तक के दो वर्गों में विभाजित किया गया है।प्रतियोगिता में प्रविष्टि भेजने हेतु गूगल लिंक का प्रयोग किया जा सकता है।राज्यों के लिए प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 3 जून और राष्ट्रीय स्तर पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची भेजने की अंतिम तिथि 4 जून रखी गयी है।बताया गया है प्रथम पुरस्कार के रूप में 3100,द्वितीय में 2100 और तृतीय आने पर 1100 रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाएगी।प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना है।अभी तक एक हजार प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी हैं।