जिन्दगी चुनो तम्बाकू नहीं-स्वामी चिदानन्द सरस्वती

जिन्दगी चुनो तम्बाकू नहीं-स्वामी चिदानन्द सरस्वती
ऋषिकेश-परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर देशवासियों को संदेश दिया कि अगर अपने जीवन और अपनों के जीवन से प्यार है तो तम्बाकू के साथ अन्य सभी नशीली वस्तुओं का बहिष्कार करना होगा।
स्वामी चिदानंद ने कोरोना काल की घटना को याद करते हुये कहा कि लाॅक डाउन के समय शराब की दुकानें बंद थी, कुछ दिनों बाद सरकार ने दुकाने खोली तो लोग शराब खरीदने के लिये छः सात घन्टे लाइन में लगे रहे। क्या नशा है शराब का! जिसके आगे मृत्यु का डर भी छोटा पड़ गया। नशा शराब या तम्बाकू में नहीं हमारी सोच में है। अतः सोच से नशे को बाहर निकालना होगा क्योंकि तम्बाकू केवल कैंसर ही नहीं बल्कि दिल की धड़कन को रोक देता है।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा जिन्दगी चुनें तम्बाकू नहीं। उन्होंने अपने देशवासियों से अपील करते हुये कहा कि वर्तमान समय में चारों ओर कोरोना संकट मंडरा रहा है, सरकार ने अनलाॅक करने का फैसला लिया परन्तु कोरोना संकट अभी यथावत है। सरकार ने लोगों को छूट दी लेकिन कोरोना ने छूट नहीं दी।इसलिए सरकार के निर्देशों का पालन करें।