क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण करने वालों को राज्य मंत्री सिंघल ने सम्मान देकर किया विदा

क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण करने वालों को राज्य मंत्री सिंघल ने सम्मान देकर किया विदा
ऋषिकेश- रीता इंटर कॉलेज गढ़ी में ग्राम प्रधान जयेंद्र रावत के साथ क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कवारटाइंन अवधि पूर्ण करने वाले पांच व्यक्तियों को राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने आज सम्मान देकर घर विदा किया।
रविवार की दोपहर राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल शयामपुर ग्रामीण क्षेत्र के रीता इंटर कॉलेज पहुंचे यहां
उन्होंने पांचों व्यक्तियों को माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया। राज्यमंत्री ने बताया कि सभी लोगो की देखरेख ग्राम प्रधान एवं.प्रशासन द्वारा बहुत अच्छे तरीके से की गई, जिसमे क्वॉरेंटाइन हुए लोगो द्वारा भी सहयोग किया गया । राज्यमंत्री सिंघल ने घर जाने वाले व्यक्तियों से आग्रह किया कि वह अपने घर पर सरकार की गाइडलाइन का ध्यान रखते हुए नियमों का पूर्ण पालन करें।ताकि भविष्य में सभांवित.खतरे को भी टाला जा सके।