साई मंदिर में शुरु हुई धवस्तीकरण की कारवाई

साई मंदिर में शुरु हुई धवस्तीकरण की कारवाई
ऋषिकेश – तीर्थ नगरी ऋषिकेश में हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहे साईं मंदिर में आज से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई। विडंबना देखिए जिस मंदिर समिति ने मंदिर का निर्माण कराकर उसे सजाया और संवारा था। आज उसी मंदिर समिति को हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंदिर को ध्वस्त कराने की कार्यवाही शुुुरू करानी पड़ी। तीर्थ नगरी में साई बाबा के हजारोंं भक्तों को उम्मीद थी कि बाबा के चमत्कार से मंदिर ध्वस्त होने से बच जाएगा लेकिन ऐसा हो ना सका।रविवार की सुबह पुराने बद्रीनाथ मार्ग स्थित साईं मंदिर में कोर्ट के आदेश पर नतमस्तक होकर मंदिर समिति ने खुद ही क्रेन लगवाकर धवस्तीकरण की कारवाई शुरू करा दी। उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट द्वारा ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में पुराने बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित साईं मंदिर के ध्वस्तीकरण किए जाने के आदेश दिए गए थे।जिसके बाद मंदिर संचालकों ने मंदिर को रानीपोखरी स्थित डांडी स्थित साईं मंदिर में शिफ्ट किए जाने की तैयारी प्रारंभ कर दी थी। आज से मंदिर को ध्वस्त करने की कारवाई भी शुरू हो गई है।अगले एक दो दिन में धवस्तीकरण की कारवाई पूर्ण हो सकती है।