कोरोना युद्व में व्यापारियों निभा रहे हैंं अहम भूमिका-कृष्ण सिंघल

कोरोना युद्व में व्यापारियों निभा रहे हैंं अहम भूमिका-कृष्ण सिंघल
ऋषिकेश- उत्तराखंड प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत हुए राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि वह व्यापारियों और सरकार के बीच सेतु की तरह कार्य करके व्यापारियों की तमाम समस्याओं के निस्तारण की कोशिश करेंगे। उक्त विचार अपने सम्मान के लिए आये व्यापारियों को व्यक्त किए।
उन्होंने कहा लॉकडाउन के दौरान स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन के हर कदम में साथ दिया। व्यापारियों के इस सहयोग को देखते हुए सरकार ने उन्हें कोरोना योद्धा की संज्ञा दी, लेकिन अब जब लॉकडाउन में रियायत देने की बारी आई तो जरुरत है व्यापारियों के होसला अफजाई की ताकि वह नियमानुसार अपनी आजीविका चला सकें।उन्होंने कहा कि भारत में जब भी आपदा आई व्यापारियों ने सरकार का साथ दिया। बच्चों का पेट काटकर राष्ट्र के लिए काम किया। लॉकडाउन के कारण व्यापारी मुश्किल हालातों से जूझ रहा है जिनकी मदद का वह हर संभव प्रयास करेंगे। । इस दौरान रमेश अरोड़ा, शिव बिष्ट, वीरेंद्र भारद्वाज, गौतम आदि लोग मौजूद रहे ।