ब्राह्मणों -पुरोहितों के लिए जयराम आश्रम ने बड़ाया सहयोग का हाथ

ब्राह्मणों -पुरोहितों के लिए जयराम आश्रम ने बड़ाया सहयोग का हाथ
ऋषिकेश- वैश्विक महामारी कोरोनाके चलते आर्थिक तंगी झेल रहे ब्राह्मण समाज के लोगों की मदद के लिए जयराम आश्रम संस्था ने सहयोग का हाथ आगे बढ़ाया है।
शनिवार की दोपहर जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने नगर व आसपास क्षेत्र के मठ व मन्दिरों में पूजा अर्चना करने वाले ब्राह्मणों -पुरोहितों को लॉक डाउन का पालन कर व सोशल डिसटेसिंग रखते हुऐ दक्षिणा देकर खाद्य सामग्री वितरित की।इस दौरान ब्रह्मचारी ने कहा कि कोरोना नामक वैश्विक महामारी के चलते पूरे विश्व के साथ साथ हमारे देश व प्रदेश की आर्थिक स्तिथि भी प्रभावित हुई है। लॉक डाउन के चलते विगत 22 मार्च से मन्दिर व अन्य धार्मिक संस्थान बंद होने के कारण धार्मिक आयोजनों पर रोक लगी है जिसके कारण इससे जुड़े ब्राह्मण समाज के लोग बेरोज़गार हो गये हैं । उनकी आजीविका पर भी गहरा संकट उत्पन्न हो गया है।जोकि बेहद चिंताजनक है ।कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जिस प्रकार जयराम आश्रम हमेशा हर समाज की मदद करता आया है उसी प्रकार जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की भांंति अन्य आश्रमों को भी आगे आकर इन सभी की मदद करनी चाहिए ।इस अवसर पर जर्नादन कैरवान,प्रदीप शर्मा व बीएम बडोनी मौजूद थे ।