टिड्डी दल के हमले से बचे ,सुंडी कीड़े ने बढ़ाई टेंशन

टिड्डी दल के हमले से बचे ,सुंडी कीड़े ने बढ़ाई टेंशन

ऋषिकेश-उत्तराखंड के किसान फिलहाल टिड्डी दल के हमले से सुरक्षित हैं लेकिन सुंडी कीड़े ने लगातार उनपर ताबड़तोड़ हमले कर रखे हैं।

theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”add” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]

डोईवाला विकास खण्ड अंतर्गत श्यामपुर न्याय पँचायत के सोलह गाँवों में बीते माह ओले और बारिश से खराब हुई गेंहूँ की फसल के बाद आर्थिक नुकसान झेल रहे किसानों की मुशिबतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।असामयिक वर्षा के साथ साथ लॉक डाउन ने जहाँ किसानों की कमर तोड़ कर रख दी हैं वहीं नकदी फसलों को अब कीट पतंगे नष्ट कर रहे हैं।ग्रामसभा खदरी खड़क माफ निवासी कृषक एवं पर्यावरण मामलों के जानकार पर्यावरणविद विनोद जुगलान विप्र ने बताया कि श्यामपुर क्षेत्र में पहले से ही फसल नुकसान झेल रहे किसानों का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है।भिन्डी, राजमा,और,बैंगन,मूली,अरबी की फसलों में सुंडी कीड़ा लगने से फसलें नष्ट हो गयी हैं।जबकि फूलों की खेती लॉक डाउन के कारण खेतों में ही सूख चुकी हैं।ऐसे में किसानों पर आर्थिक संकट बढ़ता जा रहा है।सब्जी की खेती करने वाले सोमपाल का कहना है कि इन कीड़ों की दवा रोधी क्षमता इतनी बढ़ चुकी है कि इन पर अब कीटनाशक दवाओं का असर भी नहीं हो रहा है।ऐसे में यदि सरकार द्वारा किसानों को कोई आर्थिक सहायता प्रदान नहीं की जाती है तो किसान कर्ज में डूब जाएंगे।खदरी श्यामपुर के अतिरिक्त रायवाला,मोतीचूर,हरिपुर,चक जोगी वाला,साहब नगर,भट्टोवाला,डॉडी,रानी पोखरी से भी फसल क्षतिग्रस्त होने की खबर है।जानकारों का कहना है कि आर्थिक संकट से बचने के लिए किसानों को हल्दी और अदरक की खेती पर जोर देना चाहिए।इन फसलों में कीड़े का असर कम होता है।सरकार को चाहिए कि किसानों को हल्दी अदरक का बीज उपलब्ध कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: