ऑनलाइन क्विज़ के जरिए छात्र-छात्राएं करें मूल्यांकन-डॉ सतेंद्र कुमार

ऑनलाइन क्विज़ के जरिए छात्र-छात्राएं करें मूल्यांकन-डॉ सतेंद्र कुमार
ऋषिकेश- श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कैम्पस कॉलेज महाविद्यालय ऋषिकेश के अंग्रेजी विभाग के विभागाअध्य्क्ष डॉ सतेंद्र कुमार ने कहा कि मौजूदा दौर में देश ही नहीं समूची दुनिया में ऑनलाइन वेबीनार के जरिए अपने अपने कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है।
देश में भी वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से शैक्षणिक गतिविधियों पर लगे हुए ब्रेक को ऑनलाइन शिक्षा के जरिए दूर करने की जद्दोजहद चल रही है ।छात्रों को फिलहाल अपनी शैक्षणिक गतिविधियों को ऐसे ही आगे बढ़ाना होगा।उक्त विचार डॉ सतेंद्र कुमार ने हिस्ट्री ऑफ इंग्लिश लिटरेचर विषय के सामान्य ज्ञान के अध्ययन पर एक ऑनलाइन क्विज़ के दौरान व्यक्त किए।।उन्होंने बताया ऑनलाइन क्विज मैं एम ए प्रथम व द्वितीय वर्ष के 32 छात्र छात्रओं ने प्रतिभाग किया। क्विज के समापन पर सभी छात्र छात्रओं को ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गए ।डॉ सतेंद्र कुमार ने बताया कि इस तरह के क्विज़ टेस्ट से छात्र छात्रायें भविष्य में होने वाली परीक्षा के लिए बेहतर रूप से तैयारी कर पाएंगे।डॉ अंजू भट्ट ,डॉ बीना खाती ,अवंतिका पोरवाल, आदि द्वारा क्विज़ को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया गया । प्राचार्या डॉ सुधा भारद्वाज ने कहा कि इस तरह की क्विज से छात्र छात्रएं घर बैठे आराम से अपने ज्ञान का मूल्यांकन आसानी से कर सकते है।