राशनकार्ड से वंचित लोगों को राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने दिया मदद का आश्वासन

राशनकार्ड से वंचित लोगों को राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने दिया मदद का आश्वासन
ऋषिकेश- राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि कोरोना के कहर की वजह से देश और दुनिया भर में आर्थिक गतिविधियां ठप्प हुई है ।देश में सबसे ज्यादा इसकी मार गरीब तबके के लोगों पर पड़ी है। जिनको उबारने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से हर संभव कोशिश की जा रही है । इस मुश्किल वक्त में सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब तबके के लोगों को मिल सके इसके लिए हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे।उक्त विचार राज्य मंत्री सिंघल ने राशन कार्ड से वंचित लोगों की समस्या सुनते हुए व्यक्त किए। शुक्रवार कि सुबह बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में राशन कार्ड से वंचित लोगों ने राज्यमंत्री सिंघल से मुलाकात कर उन्हें अपनी पीड़ा बताई।उन्होंने बताया करीब 1 वर्ष से वह राशनकार्ड की सुविधा से वंचित हैं। खाद्य विभाग को राशनकार्ड बनवाने हेतु आवेदन देने के बावजूद भी उनके राशन कार्ड नही बन पा रहे है। लोगों की तमाम बातें गौर से सुनने के पश्चात राज्यमंत्री सिंघल ने तुरंत खाद्य विभाग के अधिकारी विजय डोभाल से वार्ता कर राशनकार्ड बनाने के आदेश दिए । इस मौके पर वीरेंद्र भारद्वाज, रेणु साहनी, सोनू वर्मा, जीतू, पंकज, ज्योति रानी, मीना जोशी, कृष्णा देवी, संजय गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।