मंदिरों को भी श्रद्वालुओं के दर्शनार्थ खोला जाये-परमानंद दास

मंदिरों को भी श्रद्वालुओं के दर्शनार्थ खोला जाये-परमानंद दास
ऋषिकेश-समूची दुनिया में योग और आध्यात्म की अलख जगाने वाली देवभूमि ऋषिकेश से मंदिरों को श्रद्वालुओं के लिए खोलने की मांग शुरू हो गई है।
मधुबन आश्रम के अध्यक्ष परमानंद दास ने लॉकडाउन में पिछले दो महीने से मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को हटाने की सरकार से मांग की है।
मधुबन आश्रम के अध्यक्ष परमानंद दास के अनुसार करोड़ो देशवासियों की आस्था सीधे-सीधे ईश्वर से जुड़ी हुई है ।मंदिरो में जाने से उनमें पॉजिटिव एनर्जी का संचार होगा जो कि उन्हें वैश्विक महामारी क़ोरोना से लड़ने में भी मददगार साबित होगा।उन्होंने कहा दो महीने बीत चुके हैं, लॉकडाउन में श्रद्धालुओं को अपने इष्ट देवों सहित ठाकुरजी के दर्शन नहीं हुए।उन्होंने कहा सरकार को मंदिरों में प्रवेश एवं पूजा के लिए सोशल डिस्टेसिंग सहित अन्य नियमों की गाईडलाईन तैयार कर मंदिरों को सैनिटाइजेशन करवाकर श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत दे देनी चाहिए।