एसबीआई ने एम्स को सौंपी 100 पीपीई किट

एसबीआई ने एम्स को सौंपी 100 पीपीई किट ऋषिकेश। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मुख्य शाखा ऋषिकेश की ओर से बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश को 100 पीपीई किट सौंपी गई। एसबीआई मुख्य ब्रांच की ओर से आयोजित कार्यक्रम के तहत बैंक के डीजीएम विमल किशोर नौटियाल ने एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत को फ्रंट लाइन वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए पीपीई किटें सौंपी। इस अवसर पर एसबीआई मेन ब्रांच के चीफ मैनेजर विक्रम सिंह नेगी ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी के इस दौर में एम्स ऋषिकेश उत्तराखंड व समीपवर्ती राज्यों से आने वाले मरीजों के उपचार में जुटा हुआ है। ऐसे में संस्थान के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परीक्षण व उपचार के संपर्क में आने का खतरा बना रहता है,जिससे सुरक्षा के मद्देनजर बैंक की ओर से संस्थान को पीपीई किट सौंपी गई,जिससे उन्हें सुरक्षा मिल सके व वह सुरक्षित माहौल में अपना कार्य कर सकें। इस अवसर पर एसबीआई की एम्स शाखा के प्रबंधक किशोर कुमार आदि उपस्थित रहे।