जिम खुलवाने की मांग को लेकर मुखर हुए संचालक

जिम खुलवाने की मांग को लेकर मुखर हुए संचालक
ऋषिकेश-कोविड 19 महामारी के चलते राज्य सरकार द्वारा पिछले 2 महीनों से जिम बंद करवाए हुए है। ऐसे में दो महीने से जिम न खुलने से जिम का कारोबार करने वालों की आर्थिक स्थिति खराब होनी शुरु हो गई है।साथ ही फिटनेस के लिए जिम खुलवाने की मांग भी जोर पकड़ने लगी है।
वृहस्पतिवार को ऋषिकेश बॉडीबिल्डिंग एंड फिट एसोसिएशन की ओर से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया ।
banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” group=”add” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
शहर के तमाम जिम संचालक आज दोपहर तहसील पहुंचे यहां जिम खुलवाने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया गया इसके पश्चात व्हाट्सएप के द्वारा उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि ऋषिकेश नगर में करीब 25 से 30 जिम हैंं। लगभग सभी किराए पर है ।कोरोनो महामारी के कारण पिछले 2 महीने से जिम बंद पड़े हैं जिसके कारण जिम संचालकों की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है। वह ना तो जिम का किराया देने की स्थिति में है और ना ही जिम में काम करने वाले ट्रेनर को बिना जिम खुले सैलरी देने की स्थिति में। ज्ञापन में पार्लर एवं सैलून संचालकों की तरह ही नियमों के साथ जिम को खोलने की अनुमति देने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट ,महामंत्री प्रदीप कोहली, कोषाध्यक्ष विवेक तिवारी ,संरक्षक कपिल गुप्ता, अभिषेक रावत, नीरज चौहान, राकेश कुमार, अशोक रावत ,अभिषेक कुमार ,दीपक मेहता, पंकज शर्मा ,प्रतीक बेदी, अंकित जोशी, शशांक ,संजीव भट्ट ,दीपक आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।