खदरी में अंधड़ ने मचाई तबाहीउखड़ा पेड़, टूटे पोल

खदरी में अंधड़ ने मचाई तबाहीउखड़ा पेड़, टूटे पोल

ऋषिकेश- मौसम का मिजाज लोगों को लगातार चोंका रहा है ।बुधवार की दोपहर बाद आए अंधड़ ने शहर से लेकर यहां से सटे ग्रामीण क्षेत्रोोंं में जमकर तबाही मचाई।कोरोना कहर के बीच अंधड़ ने भी लोगों की मुश्किलों में इजाफा कर रखा है।
ग्रामीण क्षेत्र खदरी में बुधवार को श्यामपुर खदरी मार्ग पर अंधड़ में गैस गोदाम के समीप सड़क किनारे खेत में खड़े भारी पेड़ के जड़ से उखड़ने के कारण हाई टेंशन लाइन के चार विद्युत पोल गिरने के मार्ग बाधित हो गया।गनीमत यह रही कि अपने घर के बाहर गायों के लिए चारा काट रहे मोहन सिंह की दीवार पर बिजली का खम्बा अटक गया और बड़ा हादसा होने से टल गया।इसके निकट ही मोबाइल टावर भी है मोबाइल टावर को भी नुकसान पहुंचा है।स्थानीय निवासी और समाजसेवी विनोद जुगलान ने बताया कि यद्यपि मौके पर जनप्रतिनिधियों के साथ साथ विद्युत कर्मी भी पहुँच चुके हैं लेकिन एक साथ चार खम्बे गिर जाने से जहां पूरे क्षेत्र की लाइट गुल हो गयी है वहीं विद्युत कर्मियों के अनुसार विद्युत सुचारू करने में समय लग सकता है।गौरतलब है कि मोहन सिंह के घर के निकट बिजली के खम्बे के टेढ़े होने की सूचना कई बार दी जा चुकी थी लेकिन जिस का डर था वही हुआ यदि समय रहते खंबे ठीक कर लिए जाते तो इतने अधिक पोल एक साथ नहीं गिरते।उधर गाँव की सीमा पर बने कोल्ड स्टोर नैना ट्रेडर्स के संचालक प्रवीण अनेजा का कहना है कि यदि जल्द ही बिजली नहीं आती है तो उनके कोल्ड स्टोर में रखा डेढ़ लाख रुपये का केला सड़ जाएगा।मौक़े पर पूर्व ग्राम प्रधान सरोप सिंह पुण्डीर,नालंदा शिक्षण संस्थान के संचालक महावीर उपाध्याय, रणवीर सिंह नेगी,ललित सिंह, राजेन्द्र सिंह,दया राम गैरोला,लाइनमैन श्याम सिंह, पंकज,आकाश,राज कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: