पेयजल की समस्या का शीघ्र हो निस्तारण-जयेंद्र रमोला

पेयजल की समस्या का शीघ्र हो निस्तारण-जयेंद्र रमोला
ऋषिकेश- गर्मी के मौसम की दस्तक के साथ ही तीर्थ नगरी में पेयजल समस्या गहराने लगी है ।हालत यह है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल किल्लत से लोगों के हलक सूखने शुरू हो गए। तीर्थ नगरी में गहराते पेयजल संकट को लेकर कांग्रेस के नेता एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने आवाज बुलंद की है।तीर्थ नगरी में पेयजल की गंभीर होती जा रही समस्या पर कांग्रेस नेता रमोला ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता निमित रमोला को विधानसभा ऋषिकेश के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की भारी कमी को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया। साथ ही उनसे फ़ोन पर वार्ता कर समस्या से अवगत करवाया ।कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने बताया कि पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से ना होने के कारण इस भीषण गर्मी में आम जनमानस को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड रहा है। पिछले वर्ष के मुक़ाबले इस वर्ष पानी की समस्या में भी इज़ाफ़ा हुआ है ।जबकि इस वर्ष पानी की खपत भी कम है क्योंकि लॉक डाउन के चलते होटल,धर्मशाला व शादी के मण्डप सभी बन्द पड़े हैं।जनता पेयजल के लिए पानी के टैंकरों के भरोसे निर्भर है।टैंकर भी कुछ क्षेत्रों में पहुँच रहे हैं और कुछ क्षेत्रों में नहीं पहुँच पा रहे हैं ।लेकिन जहॉं पानी के टैंकर पहुँचते हैं तो वहॉं पर पानी को लेने के लिये लोगों को बड़ी मशक़्क़त करनी पड़ती है क्योंकि शारीरिक दूरी का भी पालन करना होता है।पानी लेने के लिये भरी गर्मी में खड़े होने के कारण लोग बीमार भी पड़ सकते हैं।उन्होंने कहा कि यदि जल्द पेयजल संकट दूर न हुआ तो मजबूरन उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।बताते चले कि पिछले एक पखवाड़े से गंगा नगर,शान्ति नगर,बनखण्डी,अमित ग्राम ,मंसा देवी सहित ग्रामीण में रायवाला,प्रतीत नगर,खाँड़ गाँव सहित कई गाँवों पेयजल की समस्या गहरा रखी है ।