कोरोनटाईन अवधि पूर्ण करने वालों को ससम्मान किया विदा

कोरोनटाईन अवधि पूर्ण करने वालों को ससम्मान किया विदा
ऋषिकेश-ग्रामसभा खड़क माफ स्थित राजकीय इण्टर कालेज खदरी में कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु बनाए गए कोरोनटाईन सेंटर में प्रवास से आये क्वारीनटाईन किये गये प्रवासी युवकों को अवधि पूर्ण करने के पश्चात पुष्पभेंटकर ससम्मान विदा किया गया।इस अवसर पर राजकीय इंटर कालेज के प्राँगण में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए आठ युवाओं को श्यामपुर पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष गुसाईं,ग्राम प्रधान खदरी संगीता थपलियाल, उप प्रधान प्रमिला चंदोला,क्षेत्र पँचायत सदस्य श्रीकान्त रतूड़ी ने पुष्प गुच्छ भेंट किये।मौके पर उपस्थित पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शांति प्रसाद थपलियाल और पँचायत सदस्य अतुल थपलियाल ने सभी युवाओं द्वारा दिये गये शान्ति पूर्ण सहयोग के लिए बाहरी राज्यों से अपने गृह जनपद पहुँचे सभी युवाओं का आभार जताया।मौके पर जीत राम थपलियाल,शांति पैन्यूली,प्रकाश रतूड़ी, सुनील चंदोला,राकेश कुमार कुकरेती एवं युवाओं के परिजन मौजूद रहे।क्वारीनटाईन अवधि पूर्ण करने वाले सभी युवाओं ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित सहयोग करने वाले ग्रामीणों का आभार जताते हुए सभी से सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह किया।