पीएनबी में दूसरे दिन नेटवर्क रहा फेल,उपभोक्ता हलकान

पीएनबी में दूसरे दिन नेटवर्क रहा फेल,उपभोक्ता हलकान
ऋषिकेश-शहरी क्षेत्र के कई बैंकों में नेटवर्क फेल होने के चलते उपभोक्ता हलकान रहे। इसके चलते पंजाब नेशनल बैंक में लेन-देन का कार्य दो दिन से प्रभावित है। बैंक से रुपये निकालने की चाहत लिए पहुंचे उपभोक्ताओं को मंगलवार को दिनभर बैठकर इंतजार करना पड़ा। शाम को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।आज भी यही स्थिति बनी हुई है।
हरिद्वार रोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में लेन-देन नेट कनेक्टिविटी न होने से प्रभावित है। यही हाल शहर के कुछ अन्य बैंकों का भी बना हुआ है। नेटवर्क फेल होने के कारण बैंक कार्य बाधित है। हालांकि इस दौरान उपभोक्ताओं के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं बनाई गई। इससे उपभोक्ताओं को काफी परेशान होना पड़ा। उपभोक्ता नेटवर्क के चलते लेन-देन नहीं कर सके। इसके अलावा अन्य कई बैंक शाखाओं में समस्या रही। बैंक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार नेटवर्क समस्या बनी हुई है। बीएसएनएल अधिकारियों से संपर्क कर नेटवर्क ठीक करने के लिए अनुरोध किया है।उधर नेटवर्क फेल होने से कई एटीएम भी काम नहीं कर रहे हैं। जिससे यहां भी पैसों की निकासी नहीं हो पाई। दूर-दराज से पैसे निकालने आए लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।