डिग्री कॉलेज के समीप चलती कार बनी आग का गोला

ऋषिकेश- आज दोपहर ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर राजकीय महाविद्यालय के समीप एक चलती कार में अचानक आग लग गई।
गनीमत ये रही कि कार सवार ने समय रहते कार से उतरकर अपनी जान बचा ली। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई थी।करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि कार में आग किस कारण लगी। बताया जा रहा है मंगलवार की दोपहर आई डी पी एल की तरफ से ऋषिकेश की और आ रही एक कार महाविद्यालय के गेट के समीप धूं धूं करके जलने लगी। चलती कार में आग की लपटें देख कार चला रहे चालक के हाथ पांव फूल गए और उन्होंने तुरंत कार से उतर कर अपनी जान बचाई। घटना में कार पूरी तरह जल गई।सूचना पाकर दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई थी।फिलहाल कार में आग लगने के कारणों का नही पता चल सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: