कोरोना योद्वा के रूप में विधानसभा अध्यक्ष का हुआ सम्मान

कोरोना योद्वा के रूप में विधानसभा अध्यक्ष का हुआ सम्मान

ऋषिकेश – नियमित दो माह से ऋषिकेश विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड-19 के प्रभाव के कारण जरूरतमंदों को भोजन एवं राशन से लेकर पीएम एवं सीएम राहत कोष के लिये लाखों रुपए की धनराशि एकत्रित करने पर आज खैरीकला में स्थानीय विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल का कोरोना
वॉरियर्स के रूप में स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया । इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि उन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है ।उनका कहना है कि जब क्षेत्र की जनता संकट में हो तो ऐसे समय में जनप्रतिनिधि का कर्तव्य बनता है कि वह उनके हर सुख-दुख के समय जनता के बीच में खड़े हो । उन्होंने कहा है कि संपूर्ण प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो इसलिए विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं सरकार द्वारा सभी लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने का प्रयास किया गया ।कहा कि, लॉकडाउन के दौरान चिकित्सको, पुलिसकर्मी, पर्यावरण मित्र एवं मीडिया कर्मियों ने अपनी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है इसलिए सम्मान उन सभी योद्धाओ का किया जाना चाहिए ।ग्राम प्रधान चमन पोखरियाल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष स्वयं की परवाह किए बगैर प्रतिदिन क्षेत्र के सभी जन समुदाय के लिए हर संभव सहयोग कर रहे हैं साथ ही वंचित, गरीब जरूरतमंदो सभी लोगों को राहत भी पहुंचा रहे हैं । इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने खैरीकला में 45 जरूरतमंदों को मोबिसिस फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध कराई गई राशन की किट वितरित की । इस अवसर पर मंडल भाजपा अध्यक्ष गणेश रावत, प्रशांत चमोली, मंगल सिंह रावत, दिलावर सिंह नेगी, श्रीमती कमलेश राणा ,महिमानंद भटट् शांति भटट् , लक्ष्मण भटट् , श्रीमती केशो देवी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।वहीं सैल्यूट तिरंगा के द्वारा भी विधानसभा अध्यक्ष को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया।इस दौरान कौशल गुप्ता , शरद तायल,वरुण धीमान ,आशीष गोयल , मनोज बंसल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: