बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेसिंग की उड़ रही हैं धज्जियां

बैंकों के बाहर सोशल डिस्टेसिंग की उड़ रही हैं धज्जियां
ऋषिकेश- नगर में बहुत ही कम जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। वहीं बैंकों के बाहर आन वाले ग्राहक सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं। मंगलवार को हरिद्वार रोड़ पर पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा के बाहर लोगों की खूब भीड़ देखी गई। यहां पर न तो सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखा जा रहा था और न ही इतनी संख्या में आने वाले ग्राहकों को रोकने की कोई बेहतर व्यवस्था ही की गई थी।कुछ जागरूक उपभोक्ताओं ने जरूर इसपर आपत्ति उठाई । उनका कहना है कि नगर में लॉकडाउन होने के बाद भी बैंकों में काफी लोग आ रहे हैं। यहां आने वाले लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर हरे हें। इससे बीमारी फैलने का डर बना रहता है। कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचने के लिए लाकडाउन लगा है। लोगों को घरों से बाहर निकलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बार-बार प्रशासन द्वारा निर्देश दिया जा रहा है। बावजूद इसके बैंकों के बाहर पैसा निकालने वाले उपभोक्ताओं की उमड़ रही भारी भीड़ की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किय जा रहा है।
बैंक कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं से बार-बार एक दूसरे से एक मीटर को दूरी बनाये जाने पर ही भुगतान किए जाने की बात कही जा रही है। वहीं बैंक में एक बार में दो से तीन लोगों को ही अंदर जाने की इजाजत दी जा रही है। जिससे लोगों की भारी संख्या में भीड़ बैंकों के बाहर लगी है। कड़ी धूप में लोगों का खड़ा रहना भी मजबूरी बन गई है। बैंक में आने वाली महिलाओं पुरुषों की भीड़ बाहर कड़ी धूप में रहने को मजबूर है। हालांकि पुलिसकर्मियों की बैंकों में ड्यूटीरहती है, लेकिन वह भी लोगों से सोशल डिस्टेंटिग का पालन करवाने में लाचार नजर आ रहे हैं।