व्यापार मंडल और लांयस क्लब डिवाइन ने कोतवाली में कराया सैनेटाइजेशन

व्यापार मंडल और लांयस क्लब डिवाइन ने कोतवाली में कराया सैनेटाइजेशन
ऋषिकेश- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जहां एक और नगर निगम प्रशासन शहर के विभिन्न क्षेत्रों को सैनिटाइजेशन कराने में जुटा हुआ है वहीं दूसरी ओर यहां के व्यापार मंडल ने भी इस और जागरूकता दिखाई है।नगर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एवं लांयस क्लब डिवाइन की और से सरकारी इमारतों पर सैनेटाइजेशन के लिए फोकस किया गया है। तहसील परिषद के बाद दोनों संस्थाओं ने संयुक्त रूप से अपने अभियान को जारी रखते हुए कोतवाली परिसर में सैनिटाइजेशन कराया।कोतवाली के सैनेटाइजेशन के लिए प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने व्यापार मंंडल और लांयस क्लब का आभार जताया ।
व्यापार मंडल के महामंत्री ललित मोहन मिश्रा ने बताया कि सावन टार्यस के सहयोग से कोतवाली में सैनिटाइजेशन कराया गया।कहां कि, उत्तराखंड प्रवासियों के घर वापसी के बाद कोरोना का खतरा पूरे राज्य में बड़ रखा है ।तीर्थ नगरी ऋषिकेश भी इस खतरे से अछूती नहीं रही है। ऐसे में सावधानी और सतर्कता बेहद आवश्यक है। सरकारी संस्थाओं में आम आदमी का आवागमन लगातार बना रहता है ।इन बिल्डिंगों में सैनेटाइजेशन कराया जाना बेहद आवश्यक है जिसको देखते हुए संस्था की ओर से शहर के सरकारी भवनों को सैनिटाइजेशन कराए जाने का निर्णय लिया गया है। यह अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा।इस दौरान महेश किन्गर , विकास ग्रोवर , अंकुर टक्कर , मनोज शर्मा , डा राजेश मनचंदा आदि मोजूद रहें ।