ऑटो रिक्शा चालकों ने राज्य मंत्री भगतराम कोठारी को दिया ज्ञापन

ऑटो रिक्शा चालकों ने राज्य मंत्री भगतराम कोठारी को दिया ज्ञापन
ऋषिकेश-देवभूमि ऋषिकेश ऑटो रिक्शा ऑनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने गन्ना एवं चीनी विकास उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष भगत राम कोठारी को ऑटो रिक्शा में लॉक डाउन के चलते 2 सवारी बैठाने की अनुमति के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को देवभूमि ऋषिकेश ऑटो रिक्शा ऑनर्स एसोसिएशन के सदस्य राज्य मंत्री के हरिद्वार रोड कैंप कार्यालय में पहुंचे। जहां उन्होंने राज्यमंत्री भगतराम कोठारी के समक्ष लॉक डाउन के चलते उत्पन्न हुई परेशानियों से उन्हें अवगत कराया। आँँटो चालकों ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पिछले दो माह से उनके वाहन घरों पर खड़े रहे हैं।बेहद मुश्किलों से गुजर रहे आँटो चालकों के हालात सुधारने के बजाए सरकार द्वारा लॉक डाउन में ढील के बाद 20 मई 2020 को जारी शासनादेश में लॉक डाउन के समय ऑटो रिक्शा में सिर्फ 1 चालक और 1 सवारी बैठाने की अनुमति दी गई है। जिससे ऑटो रिक्शा चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।अधिकांश सवारी दंपति के रूप मे होती है या फिर मरीज के साथ तीमारदार होता है।
ऐसे में कम से कम 2 सवारी बैठाने का प्रावधान होना चाहिए। राज्यमंत्री भगतराम कोठारी ने ऑटो रिक्शा को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र लांबा, महासचिव बच्चन गुप्ता, सोमनाथ, प्रकाश जाटव, दीपक पाल, नवीन आदि उपस्थित थे।