ईद पर अमन, शांति और कोरोना के खात्मे की मांगी दुआ

ईद पर अमन, शांति और कोरोना के खात्मे की मांगी दुआ
ऋषिकेश- ईद-उल-फितर का त्यौहार ऋषिकेश में सादगी के साथ मनाया गया। लॉकडाउन के चलते मुस्लिम भाईयों ने घरों में ही नमाज अदा की।
इस दौरान देश में अमन,शातिं के साथ कोरोना के खात्मे की दुआ मांगी गई।पर्व पर पुलिस प्रशासन भी खासा सर्तक रहा। वहीं, ईद पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने भी सभी को ईद-उल-फितर की बधाई दी।
कोरोना के प्रकोप के बीच देशभर के साथ ईद-उल-गढवाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में भी ईद उल फितर का त्यौहार सादगी के साथ गया। लॉकडाउन के चलते मुस्लिम परिवारों ने अपने अपने घरों में ही नमाज अदा की। लोगों ने उलेमाओं की अपील के तहत शारीरिक दूरी का पालन कर ईद मनाई । तीर्थ नगरी में सुबह से ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी एक दूजे को ईद की मुबारकबाद दिए जाने का सिलसिला शुरू हो गया था जोकि दिनभर जारी रहा।
ईद उल फितर के दिन लोग जल्दी उठकर नए कपड़े पहनकर आई डी पीए ल स्थित कम्युनिटी सैंटर में नमाज अदा करके एक-दूसरे को बधाई देते थे, लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह यह पर्व घर पर ही मनाया गया।