आर एस एस ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए नारद जयंती का किया सफल आयोजन

आर एस एस ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए नारद जयंती का किया सफल आयोजन

ऋषिकेश- स्वयंसेवक संघ प्रचार विभाग का नारद जयंती का कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय ने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है तथा पत्रकार समाज का दर्पण है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देव ऋषि नारद को आदि पत्रकार मानते हुए नारद जयंती को पत्रकार सम्मान समारोह मे पत्रकारों को सम्मानित करता आया है।
उक्त कार्यक्रम में ऋषिकेश, हरिद्वार ,रुड़की के पत्रकार व संघ प्रचार विभाग के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन भाग किया।ऑनलाइन कार्यक्रम का कंट्रोल रूम रायवाला रहा तथा कार्यक्रम का संचालन संघ के विभाग प्रचार प्रमुख विपिन कर्णवाल ने किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार महेश पंवार ने महर्षि नारद के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता तरुण विजय ने कहा कि आज पूरा विश्व भारत की भारतीयता को स्वीकार कर रहा है। विदेशी लोग भारत के संस्कार, नमस्कार,जीवनशैली खानपान आदि को अपना रहे है वहीं दूसरी ओर भारत के भीतर ही भारत विरोधी शक्तियां सक्रिय है ।कन्याकुमारी में जिन लोगो ने भारत माता की मूर्ति का अपमान किया उनकी निंदा करते हुए तरुण विजय ने कहा कि हम पत्रकार और पत्रकारिता से जुड़े प्रचार विभाग के कार्यकर्ता बौद्धिक योद्धा है जिस प्रकार महर्षि नारद बिना भय व त्वरित गति से बड़ी से बड़ी आसुरी शक्ति के विरूद्ध मानव, देवता और नारायण तक को खड़ा कर देते थे उसी प्रकार आज भारत विरोधी शक्तियों के विरूद्ध बिना किसी भय,स्वार्थ के अपनी लेखनी के माध्यम से हमें समाज जागरण करना है और भारत के समाज को वैचारिक रूप से समर्थ करना है।कार्यक्रम के संचालक विपिन कर्णवाल ने कहा कि देश में लॉकडॉउन है जिसमें संघ का कार्य करने का तरीका बदला है किन्तु सेवा व जनजागरण का काम अविरल चल रहा है तथा कोरोना महामारी के कारण शारीरिक दूरी रखते हुए इस प्रकार के जनजागरण के कार्यक्रम ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वार निरंतर चलते रहेंगे।नारद जयंती कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकारों में आशीष डोभाल, अरुण शर्मा, प्रमोद नोटियाल, पंकज गुप्ता,रजनी कांत शुक्ला, डॉ एसएस जायसवाल ,संजय आर्य दीपक नौटियाल, अमित कुमार, शिव कुमार चौहान अमित पुंडीर, अवनीश शर्मा आदि तथा संघ अधिकारियों में क्षेत्र प्रचार प्रमुख श्रीमान पदम,सह प्रांत प्रचार प्रमुख संजय ,विभाग प्रचारक शरद ,सहदेव पुंडीर,अजय शर्मा,अमित वत्स,अमित , हिमांशु आदि उपस्थिति रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: