सोनिया गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर भड़के कांग्रेसी

सोनिया गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर भड़के कांग्रेसी

ऋषिकेश- अखिल राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने के विरुद्ध कांग्रेसियों में केन्द्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश का माहौल है।कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार के इशारे पर राजनैतिक द्वेष की भावना से कर्नाटक में दर्ज किए गए मुकदमे का आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देशानुसार
कांग्रेस भवन में सोशल डिस्टेसिंग के साथ धरना दिया। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा राजनैतिक द्वैष की भावना से कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।प्रधानमंत्री केयर फंड पर बोलना अपराध नही है। कार्यकारी अध्यक्ष शिवमोहन मिश्र ने कहा कि देश मे आने वाली आपदाओं के लिये प्रधानमंत्री राहत कोष के रहते नया प्रधानमंत्री केयर फंड बनाना शंंका को जन्म देता है ।इसका हिसाब नही दिया जा रहा है ये लोकतंत्र के लिये अच्छे लक्षण नहीं है। प्रदेश सचिव मदनमोहन शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की चाटुकारी के लिये मोदी चालीसा बनायी जा रही है। हिन्दू धर्म की ठेकेदार बताने वाली पार्टी के नेता इस तरह देवी देवताओं का अपमान कर रहे है ।धरना देने वालों में वे द प्रकाश शर्मा, अरविन्द जैन,सतीश शर्मा,महिला अध्यक्ष मधु जोशी,पार्षद शकुंतला शर्मा, सरोजनी थपलियाल, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्यारे लाल जुगरान,राजेन्द्र गैरोला,पूर्व सभासद सोनू पाण्डेय, पुरंजय राजभर,प्रवीण गुप्ता ,इमरान सैफी,अशोक शर्मा, रमेश गोंड,सचिन बाल्मीकि, ओम प्रकाश शर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: