सरकार के फेलियर से हुआ कोरोना विस्फोट -जयेन्द्र रमोला

सरकार के फेलियर से हुआ कोरोना विस्फोट -जयेन्द्र रमोला

ऋषिकेश-कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के फेलियर से हुआ है राज्य में कोरोना विस्फोट। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को अपने घर की दहलीज से कदम बाहर निकल कर क्वारनटाइन सैंंटरों का दौरा करने की जरुरत है।तब उन्हें महसूस होगा कि किन बदहाल स्थितियों के बीच प्रवासी उत्तराखंड के लोगों को क्वारनटाइन सैंटरों में ठहराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी ने उत्तराखंड के लोगों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।एक जारी बयान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बहुत तेज़ी से बढ रहे हैं ।लेकिन सरकार इसके लिए कारगर रणनीति बनाने में नाकाम नजर आ रही है।सरकार के कोविड 19 को लेकर किए जा रहे तमाम इंतजाम और दावों की हवा निकलनी शुरू हो गई है।कोरोनटाइन सेन्टरों में प्रवासियों के लिये रहने व खाने की व्यवस्था बिगड़ी हुई है।जिसके सुधार के लिए सरकार को तुरंत एक्शन लेने की जरूरत है।कांग्रेस नेता रमोला ने मुक्ति धाम में कोरोना से मृत महिला के अन्तिम संस्कार में अव्यवस्था को लेकर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कल कैंसर व कोरोना पीड़ित मृतका के दाह संस्कार में श्मशान घाट में प्रशासन को जिस प्रकार असहयोग किया गया वह बेहद निंदनीय है।उन्होंने नगर निगम प्रशासन से श्मशान घाट पर इलैक्ट्रोनिक चिता की व्यवस्था पर पहल करने की मांग भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: