क्षेत्रवासियों की उम्मीदों की कसौटियों पर खरा उतर रही हैं पार्षद लक्ष्मी रावत

क्षेत्रवासियों की उम्मीदों की कसौटियों पर खरा उतर रही हैं पार्षद लक्ष्मी रावत
ऋषिकेश-वैश्विक महामारी के संकट मे सम्पूर्ण विश्व के राष्ट्र अपने नागरिकों के जीवन को बचाने के लिए जहाँ दृल्ढ़ संकल्प हैं वहीं समाज मे अनेक सामाजिक समूह जरूरत मंदों की सहायता मे लगे हुए हैं ।
ऋषिकेश नगरी जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर योग के रूप मे अपनी प्रसिद्धि को बनाये हुए है वह भी इस कोरोना संकट से अछूती नहीं है । शहर की तमाम राजनीतिक , सामाजिक एवं आनुषांगिक संस्थाएं संगठन लॉक डाउन के समय से ही अपनी हर प्रकार की सेवाओं को जरूरत मन्द लोगों को देते आ रहे हैं वहीं ऋषिकेश नगर निगम की पहली महिला महापौर अनिता ममगाई के दिशा निर्देशन मे सम्पूर्ण 40 वार्डों के पार्षद अपने -अपने क्षेत्र मे जन सुरक्षा के लिए प्रतिवद्ध दिखाई दे रहे हैं। वार्ड संख्या -32 सुमन विहार बापुग्राम से पार्षद लक्ष्मी रावत स्वयं की परवाह न करते हुए अपने क्षेत्र के साथ आसपास के क्षेत्रों मे कोरोना सुरक्षा जन चेतना अभियान के तहत सुरक्षा मास्क वितरण, सीनेटाइजिंग,दवाइयों का छिड़काव ,स्वच्छता, घर -घर सरकार द्वारा मिलने वाले पोषाहार को आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ स्वयं के साधनों से पहुंचाने में जुटी हुई हैं।जरूरत मंदों के लिए राशन की व्यवस्था समय -समय पर जनचेतना के कार्यक्रमों को चलाने के.साथ अपने क्षेत्र मे वर्षों से चली आ रही पेयजल की समस्या के समाधान कराने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।पार्षद लक्ष्मी रावत का कहना है कि उक्त कार्य मे नगर निगम की महापौर अनिता ममगाई एवं नगर निगम के स्टाफ,पर्यावरण मित्रों का अपार सहयोग है जो कर्मवीरों की तरह सम्पूर्ण नगर निगम की सहायता कर रहे हैं ।
उक्त कार्य मे अपने पति ओर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्राचार्य मेजर गोविन्द सिंह रावत के सहयोग की प्रशंसा करते हुए पार्षद ने कहा कि स्वयं मेजर रावत उनके साथ जाकर सेवा करने की प्रेरणा देते है। हर कदम पर अच्छे सहयोगी के रूप मे बने रहते हैं ।क्षेत्र के नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था उनकी पहली प्राथमिकता है।