यंग इंडिया ग्रुप ने श्रमिकों को बांटा राशन

यंग इंडिया ग्रुप ने श्रमिकों को बांटा राशन
ऋषिकेश-यंग इंडिया ग्रुप के सदस्य कोरोना संकट के चलते दुश्वारियों का सामना कर रहे श्रमिकों की मदद के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं।शनिवार को एक बार फिर से सहयोग का हाथ आगे बड़ाते हुए ग्रुप की और से 17 श्रमिक परिवारों के 54 लोगों को 1 हफ्ते का राशन मुहैया करवाया गया।
ग्रुप के अहम सदस्य व युवा व्यापारी नेता प्रतीक कालिया ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए रोजगार की तलाश में आये श्रमिक लाँक डाउन के चलते
पिछले दो महीने से बाल्मीकि नगर के पीछे कच्चे झोपड़ में रह रहे हैं।इन 54 लोगों में 18 बच्चे 5 साल से कम की उम्र के हैं 10 बच्चे 5 से 12 साल के बीच में हैं और बाकी बड़े हैं । यह श्रमिक परिवार श्राबस्ती और लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश से चार धाम यात्रा के चलते उत्तराखंड में काम करने आए थे और वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से हुए लाँकडाउन में यहीं फंसकर रह गये। ग्रुप के सदस्यों को सूचना मिली थी कि इन श्रमिकों की हालत बेहद खराब है और इनके पास से राशन भी नहीं है ।सूचना का संज्ञान लेते हुए ग्रुप के सदस्यों सुशील छाबड़ा , अतुल जैन, लोकेश कटारिया व अन्य सदस्यों ने आपस में पैसे एकत्रित कर उन्हें आज एक हफ्ते का राशन मुहैया करा दिया। उन्होंने बताया कि शहर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह को भी इस बारे में जानकारी दी गई है ।उन्होंने भी प्रशासन की ओर से उनकी मदद का आश्वासन दिया है।