युवाओं को रक्तदान के लिए जागरूक करने की जरूरत-रोशन रतूड़ी

युवाओं को रक्तदान के लिए जागरूक करने की जरूरत-रोशन रतूड़ी
ऋषिकेश- हेल्पिंग हैंड्स और तपोवन व्यापार मंडल लक्ष्मण झूला के सहयोग से एम्स हॉस्पिटल के लिए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन तपोवन रिसोर्ट में किया गया जिसमें 28 लोगों ने ब्लड डोनेशन किया ।
शुक्रवार को तपोवन क्षेत्र में कोरोना कहर के चलते एम्स मे हो रही रक्त की कमी को लेकर आयोजित हुए रक्तदान शिविर में युवाओं ने बड़चड़ कर भागेदारी की।कैम्प के मुख्य अतिथि नगर पालिका मुनि की रेती के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने स्वंय रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवाओं में रक्तदान करने के लिए उत्साह व जज्बा पहले से ही होता है, बस उन्हें जागरूक करके नई दिशा देने की जरूरत होती है।शिविर में मुनि कीी रेती थाना प्रभाारी आ के सकलानी नेे शिरकत करते हुए कहा किजिस देश की युवा पीढ़ी में देश व समाज के प्रति कुछ कर गुजरने का जज्बा होगा वह देश सारी दुनिया में एक मिसाल बन जाता है।शिविर के सफल आयोजन पर तपोवन व्यापार मंडल के अध्यक्ष लेखराज भण्डारी ने तमाम सहयोगी संस्थाओं का आभार जताया।इस दौरान चोकी इंचार्ज विनोद कुमार,
ग्राम प्रधान चैन सिंह बिष्ट , पूर्व प्रधान तपोवन सुरेश उनियाल , हेल्पिंग हैंड्स के प्रदीप बॉबी ,योगी रावत शंकर राय, बसंत, विक्रम कोठियाल, संजय शर्मा , वेद प्रकाश मैथानी, वीरेंद्र सिंह गुसाई , अर्पित अरोड़ा ,जी आलोक जैन , भगवती प्रसाद भट्ट , सुनील कंडवाल श्री दिनेश पुंडीर श्री चंद्र मोहन सिंह रावत आदि मोजूद रहे।