जल्द बीत जायेगा मुश्किल का दौर-कृष्ण सिंघल

जल्द बीत जायेगा मुश्किल का दौर-कृष्ण सिंघल

ऋषिकेश-गढवाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि जान भी-जहान भी। इसी वाक्य को ध्येय मानकर कोरोना संकट के दौर में केंद्र व प्रदेश सरकार देश की जनता को राहत दिलाने के लिये विभिन्न प्रयास कर रही है।जल्द ही मुश्किल का दौर बीत जायेगा।
शुक्रवार को राज्य मंत्री सिंघल ने एक जरी बयान में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदत 20 लाख करोड़ का पैकेज देश की जनता को न सिर्फ राहत दिलायेगा बल्कि आत्मनिर्भर बनने की दिशा में सार्थक साबित होगा। उन्होंने ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण का मुकाबला करने के लिये सार्थक कदम उठाएं हैं।जल्द ही उत्तराखंड में कोरोना के मामलों का ग्राफ तेजी से नीचे गिरना शुरू हो जायेगा।उन्होंने कहा कि 20 लाख करोड़ के पैकेज में देश के युवाओं के लिये अनेक अवसर हैं जिनका लाभ उठाकर वह न सिर्फ खुद को स्थापित कर सकते हैं बल्कि अनेक लोगों को भी रोजगार का अवसर प्रदान कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: