योग नगरी रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

योग नगरी रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
ऋषिकेश-भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार एवं राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने योग नगरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया ।रेलवे अधिकारियों से तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां लेने के बाद प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री अजय कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड को ऑल वेदर रोड एवं ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाईन का जो तोहफा दिया है, इससे आने वाले समय में चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी।ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण से पर्वतीय क्षेत्रों के विकास एवं चार धाम यात्रा को नये आयाम प्राप्त होंगे। राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि ऋषिकेश में बना आधुनिक सुविधाओं से युक्त योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन देश व दुनिया में उत्तराखण्ड की विशिष्ट पहचान बनाने के साथ ही राज्य को देश के विभिन्न भागों तक रेल सुविधायें उपलब्ध कराने में भी मददगार होगा। इस दौरान व्यापारी नेता पंकज गुप्ता, कपिल गुप्ता भी मौजूद रहे ।