ब्लड डोनेशन कैम्प कल,करके देखिए अच्छा लगता है

ब्लड डोनेशन कैम्प कल,करके देखिए अच्छा लगता है
ऋषिकेश-कोरोना संकटकाल में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए हैल्पिंग हैंडंस ऋषिकेश और व्यापार मंडल तपोवन ने रक्तदान को लेकर युवाओं को जागरूक करने का निर्णय लिया है।दोनों संस्थाए
संयुक्त रुप से 22 मई शुक्रवार को एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन भी तपोवन क्षेत्र में करेगीं।
उक्त जानकारी देते हुए तपोवन व्यापार मंडल के अध्यक्ष लेखराज भण्डारी ने बताया वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पिछले दो माह से रक्तदान शिविरों का आयोजन बिलकुल नहीं हो पा रहा था, जिससे एम्स ब्लड बैंक में रक्त की भारी किल्लत हो गई है। लोगों को कोरोना से संक्रमित होने से बचाने के साथ ही उन मरीजों की जिंदगी बचानी भी बहुत जरुरी है, जिन्हें इस वक्त खून की बेहद जरुरत है।उन्होंने लोगों से बड़चड़ शिविर में रक्तदान करने का आह्वान भी किया।