श्रमिकों के लिए मसीहा बना यंग ऋषिकेश ग्रुप

श्रमिकों के लिए मसीहा बना यंग ऋषिकेश ग्रुप

ऋषिकेश- उत्तरप्रदेश के आठ श्रमिक परिवारों के लिए यंग ऋषिकेश ग्रुप बना मसीहा।उनके रहने और खाने की व्यवस्था करने के बाद ग्रुप के सदस्यों ने उनके जाने के लिए टेम्पो ट्रेवलर की व्यवस्था कर आज उन्हें उनके गृहनगर की और रवाना कर दिया।मुसीबत के समय इस सेवा कार्य से प्रवासी मजदूर भी उत्साहित नजर आए और मददगार युवाओं के प्रति आभार जताया। देश में इन दिनों सड़कों पर मजदूर परिवारों द्वारा पेदलअपने गंतव्य की ओर रवाना होने की आ रही तस्वीरें हर किसी झकझोर रही हैं।केन्द्र एवं राज्य सरकारें इसके लिए एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ रही हैं।इन सबके बीच तीर्थ नगरी ऋषिकेश में लोग लगातार मजदूरों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं ।शहर के युवाओं के एक ग्रुप ने मजदूरों की जो मदद की उसने फिर से साबित कर दिया की मानवता अभी जिंदा है।युवा व्यापारी नेता व यंग ऋषिकेश ग्रुप के अहम सदस्य प्रतीक कालिया ने बताया कि गूलर में काम कर रहे कुछ मजदूर अपने परिवार सहित लाँक डाउन के दौरान पेदल ही ऋषिकेश पहुंच गये थे। जिनके परेशानियों में घीरे होने की सूचना पर ग्रुप के सदस्यों द्वारा उनके ठहरने खाने-पीने की तमाम व्यवस्थाएं की गई। उप जिलाधिकारी प्रेमलाल एवं शहर कोतवाल रितेश शाह के सहयोग से उनके जाने की व्यवस्था का प्रबंध किया गया। प्रशासन द्वारा पास बनवाकर टेंपो ट्रेवल का इंतजाम कर आज उन्हें उनके उत्तर प्रदेश के हरदोई शहर में भिजवा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: