ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या गहराई, उबले ग्रामीण

ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या गहराई, उबले ग्रामीण
ऋषिकेश- गर्मी का मौसम आते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराने लगा है। गुमानीवाला क्षेत्र में पेयजल दिक्कतों से ग्रामीण बुरी तरह परेशान हैं। समस्या के समाधान के लिए जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने आंदोलन का बिगुल फूंका तो अधिकारी हरकत में आ गये। आज क्षेत्र में मौका मुआयना कर अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि पेयजल समस्या को जल्द दूर करा दिया जाएगा ।ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि इस ग्रामीण क्षेत्र के पानी को डायवर्ट किए जाने की वजह से समस्या ज्यादा गहरा रही है जिस पर अधिकारियों ने उचित कारवाई का भरोसा दिलाया।गौरतलब है कि कल जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड जल संस्थान के सचिव को एक ज्ञापन प्रेषित किया था जिसमें उन्हें क्षेत्र की पेयजल समस्या के बारे में अवगत कराया गया। जिला पंचायत सदस्य के प्रयास आज उस वक्त रंग लाते नजर आए जब उत्तराखंड जल संस्थान के अधिकारी ने गुमानीवाला क्षेत्र में पेयजल समस्या का मौका मुहैया कर ग्रामीणों की समस्या को गंभीरतापूर्वक न सिर्फ सुना बल्कि जल्द ही उसके निस्तारण का आश्वासन भी दिया।