लेखराज भण्डारी के” हे छोरी धना” गीत ने मचाई धूम

लेखराज भण्डारी के” हे छोरी धना” गीत ने मचाई धूम
ऋषिकेश-गढवाल के सुविख्यात गायक लेखराज भण्डारी के रोमांटिक गीत हे छोरी धना ने रीलिज के साथ ही धूम मचा दी है।
कोरोना कहर के बीच आया यह बेहद खूबसूरत गीत श्रोताओं द्वारा खूब पंसद किया जा रहा है।
उत्तराखण्ड की संस्कृति देश विदेश में अपनी एक विशिष्ट पहचान रखती है, जिसका श्रेय उन सभी लोकगायको और युवाओ को जाता है जो अपनी संस्कृति का प्रचार प्रसार अपने पहाड़ी गीतों के माध्यम से कर रहे है। लोक गायक लेखराज भण्डारी का नाम भी उन लोक गायकों में शामिल रहा है जिनके गीतों का श्रोता बेसब्री से इंतजार करते हैं।उनके हे छोरी घना गीत ने रीलीज के साथ ही धूम मचाई हुई है। मुकेश निराला ने गीत के रचनाकार हैं जिसमें रिदम प्रदीप असवाल की है।संजय राणा ने गीत में शानदार संगीत दिया है।आने वालें दिनों में गढवाल का यूथ डांस फ्लोर पर इस गीत में झूमता नजर आ सकता है।
लोकगायक लेखराज भण्डारी ने बताया कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि वे उत्तराखण्ड की संस्कृती को आगे बढाने के लिए अपने पूरा योगदान दें सके। उन्होंने बताया फिलहाल इस रोमांटिक गीत का आडियो रीलिज हुआ है ।वैश्विक महामारी कोरोना का कहर समाप्त होते ही उत्तराखंड की विभिन्न खूबसूरत लोकेशन में गीत का वीडियो भी शूट किया जायेगा।