जनसमस्याओं के निवारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे राज्य मंत्री

जनसमस्याओं के निवारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे राज्य मंत्री
ऋषिकेश- राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिघल कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान लोगों की समस्याओं के समाधान में लगातार जुटे हुए हैं।जहां एक और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर व्यवस्थाओं पर उनकी नजर बनी हुई है वहीं लोगों की जनसमस्याओं का निवारण कराने में भी उनकी सक्रियता विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को राहत पंहुचाने का काम कर रही है।सोमवार को कृष्णा नगर कॉलोनी की पेयजल दिक्कत को राज्य मंत्री द्वारा जल्द से जल्द दूर कराने के लिए विभागीय अधिकारी को आदेशित किया गया।आज दोपहर जनकल्याण समिति के मुख्य संरक्षक डॉ0 बी0ए0तिवारी ने पत्र के माध्यम से राज्यमंत्री कृष्णकुमार सिंघल से मुलाकात कर उन्हें कृष्णा नगर कॉलोनी में पेयजल की समस्या से अवगत कराते हुए कॉलोनी वासियों की दिक्कत को लेकर ज्ञापन दिया गया था।समस्या का तुरंत संज्ञान लेते हुए राज्यमंत्री सिंघल ने उपजिलाधिकारी सहित जलसंस्थान के एस0डी0ओ0 चौहान से फोन पर वार्ता कर विषय का संज्ञान लेने के साथ कॉलोनी वासियो की समस्या को शीघ्र दूर करने को लेकर आदेशित किया।