जल्द शुरू हो चारधाम यात्रा का संचालन-जयेंद्र रमोला

जल्द शुरू हो चारधाम यात्रा का संचालन-जयेंद्र रमोला

ऋषिकेश-विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को शुरू कराये जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है।गढवाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में गढ़वाल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव जयेंद्र रमोला ने प्रदेश सरकार से राज्य में पर्यटन की गतिविधियों को शुरू कराने के साथ तीर्थटन को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाने की मांग की है। एक बयान में ऐसोसिएशन के सचिव रमोला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करते हुऐ कहा कि उत्तराखंड प्रदेश पर्यटन प्रदेश है और अधिकतम लोग पर्यटन के व्यवसाय से जुड़े हैं चाहे वह बस,ट्रक,टायर,टैक्सी,होटल,रेस्टोरेन्ट,मैकेनिक,पंडे-पुजारी हो सभी का परिवार सीधे तौर पर पर्यटन से जुड़ा होने के कारण प्रभावित हो गया है । लॉक डाउन की स्तिथि अगर कुछ और समय ऐसी रही तो ये लोग भुखमरी के कगार पर आ जायेंगे ।रमोला ने कहा कि अब चूंंकि केन्द्र सरकार ने आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने जिम्मा काफी कुछ प्रदेश सरकारों पर छोड़ा है ।ऐसे में प्रदेश सरकार को राज्य के अंदर चार धाम यात्रा को शुरू करवा कर परिवहन से जुड़े परिवारों को संकट की स्थिति से उबारने की पहल करनी चाहिए। ताकि प्रदेश की आर्थिक स्तिथि भी मज़बूत हो सके और प्रदेश में रोज़गार के अवसर भी बने रहे ।उन्होंने जारी बयान में चारों धामों के साथ साथ अन्य मंदिरों में भी पूजा अर्चना की अनुमति देने की माांग मुख्यमंत्री से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: