रियल एस्टेट एसोसिएशन ने विक्रम वाहन चालकों को बांटा राशन

ऋषिकेश- कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में लोगों की मदद के लिए सहयोग का हाथ सबसे पहले आगे बढ़ाने वाले रियल एस्टेट एसोसिएशन का अभियान जारी है। शुरुआती दौर में मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित करने के साथ एसोसिएशन ने अपना अभियान शुरू किया था जो कि धीरे धीरे लोगों की जरूरतों और परेशानियों को देखते हुए राशन वितरण कार्यक्रम में परिवर्तित हो गया। पिछले करीब 2 माह से लगातार एसोसिएशन के सदस्य दिन-रात प्रशासन के सहयोग से विभिन्न क्षेत्रों में गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को राशन वितरित कर रहे हैं। रविवार को भी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कोठारी के नेतृत्व में एसोसिएशन के सदस्यों ने 45 विक्रम चालकों को राशन की किट वितरित की। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष समाजसेवी दिनेश कोठारी ने कहा कि कोरोना संकटकाल में जिंदगी बचाने की जद्दोजहद के बीच तमाम कार्य बंद पड़े हैं ।व्यापार ठप है। जिसकी वजह से आम आदमी की कमर टूटनी शुरू हो गई। रोज कमाकर खाने वाले तिपहिया चालक पिछले 2 महीने से घरों में बंद है ।उनकी दिक्कत को देखते हुए विक्रम ऐसोसिएशन के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत द्वारा उनसे तिपहिया चालकों के लिए सहयोग का अनुरोध किया गया था जिसके बाद आज विक्रम वाहन चालकों को राशन वितरित किया गया। इस दौरान अधिवक्ता अमित वत्स, निशांत मलिक, मानव जौहर, नितिन गुप्ता आदि मोजूद रहे।