क्वॉरेंटाइन हुए लोगों के स्वास्थ्य की राज्य मंत्री ने ली जानकारी

क्वॉरेंटाइन हुए लोगों के स्वास्थ्य की राज्य मंत्री ने ली जानकारी
ऋषिकेश-राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि
क्वॉरेंटाइन हुए प्रवासी उत्तराखंडियों को सरकार की ओर से जारी दिशा निर्दशोंं का पूर्ण पालन करना होगा। उनकी जरा सी चूक कोरोना के खतरों को बड़ा सकती है।क्वॉरेंटाइन हुए लोग सूझबूझ से काम लें तो कोरोना वायरस की चेन पर अंकुश लगाया जा सकता है।उक्त विचार राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने क्वारनटाइन किए गये प्रवासी उत्तराखंड के लोगों की स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए व्यक्त किए।
राज्यमंत्री कृष्णकुमार सिंघल ने रविवार को ग्रामसभा रायवाला, गौहरीमाफी और प्रतीतनगर में बाहर से आये उत्तराखंड के स्थानीय लोगो के क्वॉरेंटाइन स्थलों का ग्रामसभा के प्रधानों के साथ निरीक्षण किया ।इस दौरान राज्य मंत्री ने सभी लोगो के स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच और भोजन की जानकारी ली । ग्राम प्रधानों ने राज्य मंत्री सिंघल को बताया गौहरीमाफी में 21 लोग, रायवाला में 4 लोग और प्रतीतनगर में 5 लोगो को क्वॉरेंटाइन किया गया है, जिसमे लगभग 40 लोगो को घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया गया है ।
मौके पर ग्राम प्रधान गौहरीमाफी रोहित नॉटियाल, ग्राम प्रधान रायवाला सागर गिरी, उपप्रधान जयानंद डिमरी, ग्रामप्रधान अनिल कुमार, उपप्रधान अंजना चौहान, पंचायत सदय आशीष , अजय, सपना, अनिता आदि उपस्थित रहे ।