अराजक तत्वों के खिलाफ “एक्शन “में पुलिस

अराजक तत्वों के खिलाफ “एक्शन “में पुलिस

ऋषिकेश-कोतवाली ऋषिकेश अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में लॉक डाउन पीरियड के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर अराजकता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस ने कमर कस ली है। ऋषिकेश कोतवाली के कोतवाल रितेश शाह के आदेशानुसार श्यामपुर बाई पास चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आशीष गुसाईं सहित पुलिसकर्मियों के दल ने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के संभावित अड्डों पर गश्त नियमित कर दी है ।ताकि न केवल कोरोना संक्रमण को रोका जा सके बल्कि नशेड़ियों द्वारा आमजन से की जा रही अभद्रता पर भी अंकुश लगाया जा सके।गौरतलब है कि बीते बुधवार की शाम कुछ नशेड़ी युवक खदरी खड़क माफ स्थित खादर के खेतों में नशा करते पाए गए थे उन्हें रोकने पर वे स्थानीय कृषकों से उलझने लगे बाद में सूचना पर पहुँचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहाँ से खदेड़ दिया था।किन्तु सुबह खेत में पहुँचे भूस्वामी स्थानीय कृषक एवं समाजसेवी विनोद जुगलान विप्र ने बताया कि उनके खेत में अज्ञात लोगों द्वारा खेत की बाड़ क्षतिग्रस्त कर दी गई है।क्षेत्र में शान्ति और सुरक्षा व्यवस्था के मध्येनजर पुलिसगश्त नियमित की गई है।नगर कोतवाल रितेश शाह का कहना है कि लॉक डाउन के कारण पुलिस कर्मियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियों का निर्वहन करना पड़ रहा है लेकिन ऐसे में शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र किसी को भी कानून व्यवस्था तोड़ने की छूट नहीं दी जाएगी, अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।सुरक्षा और शांति व्यवस्था के दृष्टिगत क्षेत्र में नियमित पुलिसगश्त की जा रही है।बीती शाम श्यामपुर पुलिस चौकी प्रभारी आशीष गुसाईं सहित पुलिस कर्मी खादर के खेतों में काफी दैर तक गश्त करते देखे गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: