सैलून को खोले जाने की अनुमति दे प्रशासन-ललित मोहन मिश्रा
हेयर ड्डेसर और सैलून को खोले जाने की अनुमति दे प्रशासन-ललित मोहन मिश्रा
ऋषिकेश-नगर में सैलून और हेयर ड्डेसर को खुलवाने की मांग जोर पकड़ने लगी है।समस्या को लेकर नगर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने आवाज उठाई गई समस्या को लेकर व्यापार मंडल के महामंत्री ललित मोहन मिश्रा ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से जनपद के जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया है ।ज्ञापन में
हेयर ड्रेसर और सैलून चलाने वालों को नियम बनाकर दुकानें खोलने की इजाजत दिए जाने की मांग की गई है।व्यापारी नेता मिश्रा द्वारा बताया गय यह लोग रोजाना काम कर अपने परिवारों का पालन पोषण करते थे ।लेकिन लॉकडाउन के बाद इन की दुकानें पूर्ण तौर से बंद है। इसके चलते इनके आर्थिक स्थिति खराब है। इनके लिए नियम बनाए जाएं और नियमों के मुताबिक दुकानों को खोलने की अन्य दुकानदारों की तरह इजाजत दी जाए ताकि वे अपने परिवारों का पालन पोषण कर सकें। उन्होंने कहा कि पिछले दो माह से दुकानें बंद होने के बाद उनको बिजली के बिल तथा दुकानों का किराया देने में दिक्कत हो रही है। प्रशासन को अब इनके प्रति भी अपने रुख को नरम करने की जरूरत है ।ताकि बेहद मुश्किलों से गुजर रहे हेयर ड्डैसर और सैलून संचालक भी अपनी आजीविका को चला सकें।