कोविड 19 के राहत कार्यों एवं बचाव की विधानसभा अध्यक्ष ने ली जानकारी

कोविड 19 के राहत कार्यों एवं बचाव की विधानसभा अध्यक्ष ने ली जानकारी

ऋषिकेश -कोरोना संक्रमण को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम पार्षदों सहित ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों से फोन पर वार्ता कर सभी का हालचाल जाना।इस दौरान अग्रवाल ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यो के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को दी जा रही राहत सामग्री, मास्क एवं सैनिटाइजर के प्रबंधन के संबंध में वार्ता की।इस दौरान अग्रवाल ने विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासियों को रहने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर के बारे में भी जानकारी ली।अग्रवाल ने कहा कि प्रवासियों में भी कोरोना संक्रमण की जानकारी प्राप्त हो रही है इसलिए क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों को सतर्कता एवं मुस्तैदी से कार्य करना होगा।श्री अग्रवाल ने कहा कि क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराना सबकी जिम्मेदारी है।
अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले प्रवासियों की व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रधानों को सौंपी गई है।उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रधानों द्वारा प्रवासियों को लॉकडाउन का पालन करने एवं सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों की जानकारी देना अहम जिम्मेदारी होगी। अग्रवाल ने इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों से फोन पर कहा कि क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना आवश्यक है साथ ही मास्क कवर एवं स्वच्छता रखे जाने के लिए जागरूक करने की जरूरत है।

विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र के नगर निगम पार्षदों, प्रधानों, उपप्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों से अनुरोध किया कि सभी को मिलकर अपने सामाजिक दायित्व का पालन कर कोरोना की लडाई में आत्मबल के साथ एकजुटता से से सेवा करनी होगी जिससे इस लड़ाई में हमें विजय प्राप्त होगी।श्री अग्रवाल ने इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किये जा रहे सामाजिक कार्यों पर उनका आभार भी व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: